बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (वीडियो) सिवान के भाजपा MP ने खोला राज़ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने व्यवसायी का अपहरण करा कटवाया था कुट्टी कुट्टी,खोले कई राज

620

पटना Live डेस्क। मुल्क में लोकसभा चुनाव में सियासी दलों के बीच एक दूसरे पर आरोपो प्रत्यारोपों का दौर जारी है। वही बात अगर बिहार की करे तो सूबे में मुंगेर,बेगूसराय और सिवान सबसे हॉट लोकसभा क्षेत्रो में शुमार करती है। तीनो क्षेत्रो में मतदान होने को है। इसी बीच मतदान से अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। जिसने भाजपा की सियासत को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल अबतक विपक्ष के आरोपो को झेल रही बीजेपी अपने ही सांसद के खुलासे यानी लीक वीडियो से हीट विकेट होती प्रतीत हो रही है।

मामला सिवान से जुड़ा है। दरसअल सिवान वर्तमान भाजपा सांसद ओमप्रकाश जिनका का टिकट कट गया है ने एक इंटरव्यू के दौरान ऑफ द कैमरा अपने ही दल के जिलाध्यक्ष के काले कारनामो के बाबत बातचीत कर रहे थे। उक्त बातचीत के दौरान सांसद खुद बताते है कि उनके दल का जिला अध्यक्ष एक बेहद क्रूर और निर्दयी शख्स है। उसने जिले के चर्चित युवा खाद व्यवसायी हरि
स्र सिंह का न केवल अपहरण कराया बल्कि जब पुलिस ने उसपर दबाव बनाया तो व्यवसायी को मनोज सिंह ने कूटी- कुटी कटवा दिया। इस बातचीत शामिल एक शख्स जिसका चेहरा नही दिखता है वो कहता है कि अरे वो मनोज सिंह का रिश्तेदार भी था। सांसद यही नही रुकते है बल्कि कहते है कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह न केवल हत्यारा है, बल्कि जिले के विभिन्न हत्याओं में इसका हाथ है। आपराधिक उद्योग चलाता रहा है। यह तमाम बातें आप (लीक वीडियो) इस लिंक पर क्लिक कर सुने ..

कब हुई थी खाद व्यवसायी की हत्या

उल्लेखनीय है कि जिले के पचरुखी बाजार से 15नवम्बर 2015 को अपहृत खाद लकड़ी व दवा के चर्चित युवा व्यवसायी हरिशंकर सिंह मॉर्निंग वॉक करते हुए अपहृत कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी थी और लाश 10 टुकड़े में काटकर खेत में गाड़ दिया था। जिसे पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद जामो थाने के डुमरा गांव के समीप नहर के किनारे खेत से बरामद कर लिया था। वहां से मिट्टी खोदकर लाश को निकाला गया था। बाद में मकतूल पूर्व हरिशंकर की पत्नी और पिता ने कोर्ट में अपने बयान में  जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह के हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। तब 

बिग ब्रेकिंग- हरिशंकर सिंह हत्याकांड में सिवान भाजपा जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी खातिर कोर्ट में पुलिस ने दिया आवेदन

वही, इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जब पटना Live टीम ने भाजपा के सांसद द्वारा जिलाध्यक्ष के बाबत लगाये जा रहे आरोपो के बाबत पार्टी नेताओं से उनका पक्ष जानना चाहा तो कई बार संपर्क करने पर भी न फ़ोन उठाया गया न अबतक (स्टोरी अपलोड) जवाब दिया गया है।

Comments are closed.