बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

RJD से अलग होकर मुंह के बल गिरी कांग्रेस, कन्हैया भी काम नहीं आए

287

पटना Live डेस्क। बिहार उपचुनाव के फाइनल की घड़ी आ गई है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कराए गए उपचुनाव की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इन दोनों सीटों पर नीतीश कुमार और लालू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। तारापुर में अबतक आठ और कुशेश्वरस्थान में लगभग 14 राउंड की गिनती हो चुकी है। 14वें दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7435 मत से आगे चल रहे हैं। जेडीयू के अमन भूषण हजारी को 36907 वोट आए हैं। वहीं, आरजेडी के गणेश भारती को 29472 वोट मिले। गणेश भारती काफी पिछे चल रहे हैं।
वहीं तारापुर में सातवें राउंड के बाद आरजेडी बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा है। सातवें राउंड के बाद आरजेडी 3865 वोटों से आगे हो गया है। आरजेडी के अरुण साह को 22056 तो जेडीयू के राजीव सिंह को 18091 वोट आए हैं। हालांकि राजद से टकराने से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है। अब तक के परिणाम में कांग्रेस को दोनों सीटों पर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार का जादू भी नहीं चल पाया है। कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस के प्रत्याशी अतिरेक कुमार को 14वें राउंड तक महज 3389 वोट मिले हैं जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी अंजू देवी को उससे ज्यादा 4000 वोट मिले हैं। वहीं तारापुर में भी 8वें राउंड तक कांग्रेस की हालत खस्ता है। तारापुर से लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी कुमार चंदन को 3422 वोट जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्रा को 3091 वोट मिले हैं।
बता दें कि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह साफ है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में एनडीए-राजद के बीच सीधी लड़ाई है। तारापुर उपचुनाव के वोटों की गणना मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित आर एंड डीजे कॉलेज में चल रही है। वोटों की गिनती के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। बता दें कि तारापुर में आरजेडी ने अरुण साह तो जेडीयू ने राजीव सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कुशेश्वरस्थान में आरजेडी ने गणेश भारती तो जेडीयू ने अमन भूषण हजारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Comments are closed.