बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सड़े खाने और खराब दवा से स्टूडेंट्स हुए बीमार, जम कर काटा बवाल

824

पटना Live डेस्क। कोरोना काल के बाद पहली बार चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना को ऑफलाइन सेमेस्टर एग्जाम के लिए खोला गया, जहां सड़े खाने से बीमार छात्रों ने विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद छात्रों ने जमकर बवाल काटा और कहा कि चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को ताक पर रखकर खोला गया है।

इस दौरान छात्रों ने बीमार छात्रों में एक्सपायरी डेट की दवा और सुई देने का भी आरोप लगाया और कहा बिना किसी तैयारी के वित्त नुकसान से बचने के लिए विवि तो खोल दिये गए हैं, लेकिन अब यहां गंदे खाने दिए जा रहे हैं। इससे कई छात्र बीमार हैं, जिन्हें डायरिया और कोरोना के सिम्टम्स भी है। जबकि अभी और बच्चे विवि में आने वाले हैं। छात्रों के बढ़ते बावल को देखकर मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल कर विवाद को हल कराने का प्रयास किया। लेकिन विवि प्रशासन की ओर से छात्रों के आरोपों पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि एक्सपायरी दवा देने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अपनी करतूत छुपाने की पूरी कोशिश की। पटना लाइव की टीम जब वहां पहुंची तो छात्रों ने सारी बातें खुल कर बताईऔर मदद के लिए भी उन्होंने ही बुलाया था। छात्रों ने बताया कि ना तो पुलिस उनकी बात सुन रही है और ना ही कॉलेज प्रशासन पर उनको अब कोई भी भरोसा है। पटना लाइव की टीम जब वहां पर पहुंची तो प्रशासन पर दबाव बना और फिर बीमार लड़के को पीएमसीएच ले जाया गया। छात्रों का कहना था कि वहां पर 20 बच्चे तकरीबन ऐसे हैं जिन्हें कोरोना सिम्टम्स है और कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है और यहां तक कि कल रात के खाने में घोंघा भी मिला था और इस तरह की शिकायत हर बार वहां के खाने में मिलती रहती है जिसकी वजह से इतनी परेशानियां उत्पन्न हुई। पटना लाइव की टीम के पहुंचने के बाद ही वहां फूड इंस्पेक्टर भी पहुंचे और हॉस्टल के कैंटीन को सील किया। आक्रोशित छात्र रात भर भूक हड़ताल पर रहे।

आपको बता दें कि तकरीबन 18 महीने से बंद इस आवासीय विश्वविद्यालय में अब तक सारे पाठ्यक्रम औऱ परीक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रही थी। लेकिन अब विवि प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दो दिन बाद होने वाली सेमेस्टर एग्जाम को ऑफलाइन करने का फैसला किया, जिसको लेकर छात्रों ने एतराज जताया है।

Comments are closed.