बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

महंगाई को लेकर लालू यादव ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा ‘कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार’

212

डेस्क,लाइव पटना: बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर  सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसे लेकर महागठबंधन में शामिल तमाम पार्टियां लगातार प्रदर्शन भी कर रही हैं. इसी को लेकर अब आरजेडी ने 18 और 19 जुलाई को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसकी पूर्व संध्या पर अभी-अभी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ा और बड़ा हमला किया है.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘महंगाई के ख़िलाफ 18-19 जुलाई को आरजेडी का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो.’ उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा है- ‘बहुत हुई महंगाई की मार, कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार.’

गौरतलब है कि कांग्रेस का भी सूबे में महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. आज उसका समापन भी है. कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन सात जुलाई से चल रहा है. इसके तहत पटना समेत तमाम जिलों में कांग्रेस की ओर से कभी गैस सिलेंडर तो कभी बैलगाड़ी पर बाइक लादकर विरोध मार्च का आयोजन किया गया. आज भी पटना में कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन किया है. इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर डबल इंजन की सरकार को घेरा है.

Comments are closed.