बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पुलिसकर्मी को रौंदा थाने के पास ही शराब तस्करों ने, रोकने की कोशिश में 200 मीटर घसीटाता रहा पुलिस का जवान : कैसी है ये शराबबंदी

411

बिहार में बेसक ही शराब बंद का कानून लगा हुआ है लेकिन शराब की तस्करी करने वाले लोग पूरी तरह से बिना डर के नजर आते है। आज इसका उदहारण देखने को भी मिल गया जब चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान शराब से लदी एक स्कार्पियो पुलिस जवान को रौंदते हुई निकल गई। पुलिस का जवान गाडी को रोकने की कोशिश में 100 मीटर तक घसीटा रहा। और आखिर में उस जवान की मौत हो गयी। मरने वाले का नाम सफीउर रहमान है, पुलिस कर्मी जो इस घटना में मारा है वो दरभंगा के मनीगाछी थाना अंतर्गत पैठान कबइ का रहनेवाला है। इस घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो में बैठे सभी शराब तस्करों के साथ साथ दूसरी गाड़ी से मॉनिटरिंग कर रहे 3 और तस्करों को गिरफ्तार किया है।

ये मामला बिहार जिले के केवटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जंहा पुलिस देर रात तक सड़क में आने जाने वाले वाहन की जांच में लगी थी। उसी टाइम एक स्कार्पियो कार आती हुई दिखी उसमे जो ड्राइवर था उसने जैसे ही पुलिस को देखा कार की स्पीड और तेज कर दी और सड़क पे खड़े एक पुलिस वाले क ऊपर कार चढ़ा दी और कुचल दिया और भागने लगा। पुलिस का जवान 100 मीटर तक गाडी में घसीटा रहा लेकिन आगे ब्रेकर था जिसके कारण गाड़ी रोक स्कार्पियो से उतर के तीन से चार लोग उतर कर भागने लगे। उसी वक़्त गाँव के लोगो ने स्कार्पियो चला रहे ड्राइवर को भागते हुए पकड़ लिया और बाकी जो लो थे वो अँधेरे का फायदा उठा के भाग गए अभी के लिए घटना में शामिल स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Comments are closed.