बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) पटना पुलिस ने गेसिंग के अवैध अड्डे का किया भांडाफोड़, सरगना समेत कुल 8 गिरफ्तार कूपन, मोबाइल और रुपये बरामद

496

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद गेसिंग का अवैध धंधा बदस्तूर जारी हैं। समय समय पर पुलिस की दबिश में गेसिंग के अड्डा के भंडफोड़ भी होता रहता हैं। इसी कड़ी में पटना सिटी अंचल के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में गेसिंग का धंधा चलाया जा रहा था। इस बाबत मिली गुप्त सूचना के आधार पर पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके में चल रहे गेसिंग सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कर गेसिंग धंधे के सरगना समेत समेत कुल 8 लोगो को गिरफ्तार किया।
हालांकि कुछ लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे। गिरफ्तार लोगों के पास से एक रजिस्टर बरामद किये गये हैं। साथ ही मोबाइल,गेसिंग कूपन समेत, नकद रुपये को भी बरामद किया। उक्त रजिस्टर में ही गेसिंग के धंधेबाज लोगों के नाम व गेसिंग के नंबर अंकित करते थे।

इसके अलावा किन लोगों ने कितने पैसे लगाये है इसका भी हिसाब रखते थे। अगर किसी को वह नंबर निकल जाता तो फिर जमा कराये गये पैसे का दस गुना देते थे। इसी लालच में भोले भाले लोग अपनी मेहनत की कमाई को गेसिंग सेंटर पर पहुचकर जुआ खेलने का काम करते थे।

आलमगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गेसिंग खेलने के लिए पटना के कोने-कोने से लोग वहां पहुंचे थे और गेसिंगबाज नियत समय पर वहां पहुंचते। इसके बाद सभी लोगों से पैसे लेने के बाद उनके नाम व गेसिंग नंबर लिखने के बाद निकल जाते।।कुछ देर बाद जब नंबर निकल जाता तो फिर वहां आ कर सभी लोगों के जीते हुए पैसे दे देते थे। फिलहाल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।

Comments are closed.