बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों में घुसा पानी

1,391

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना में भी अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पटना जिले में 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा समेत पुनपुन, दरघा और कररूआ नदियों का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान के ऊपर चला गया जबकि सोन नदी का जलस्तर भी काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण तटबंध ऊपर दबाव बढ़ा है और कई इलाकों में पानी घुसा है।

गंगा नदी के बढ़े जलस्तर और आसपास की बरसाती नदियों में अप्रत्याशित रूप से से आये बारिश के पानी के कारण पटना इन दिनों चारो तरफ से पानी से घिर गया है। कई बरसाती नदियों पर बने बांध टूट जाने के कारण गांवो में बाढ़ आ गया है। गंगा की बात करें तो पिछले 24 घंटो में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जिसके कारण गंगा घाटों से ऊपर आकर पाथवे पर बहने लगी है। पटना के भद्र घाट और कृष्णा घाट पर गंगा का पानी ऊपर बने उस पाथवे पर चढ़ गया है जहां रोज लोग टहलने के लिये जाते हैं।गंगा घाटों पर बने पाथ वे पर घुटना भर पानी भर जाने के कारण लोग दहशत में है।

पटना में दीघा घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक गंगा खतरे के निशान से ऊपर है। पिछले दिनों गंगा का जलस्तर दीघा घाट पर 20 सेंटीमीटर बढ़ा तो गांधी घाट पर लगभग 40 सेंटीमीटर तक बढ़ गया।

गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट किया है। पुलिस बल को बांध और सुरक्षा दीवारों को लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी किया है। रात में भी गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखने की बात कही है। बांधों के कटाव को रोकने के लिए बालू का इंतजाम किया गया है।

Comments are closed.