बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-11 IPS ने नही जमा किया अपना परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट,एक कि तो सेवा संपुष्टि लटकी हुई PAR की वजह से

बिहार कैडर के IPS अधिकारी जिनमे 1995 बैच से लेकर 2011 बैच शामिल है जिन्होंने आजतक अपनी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report) जमा नही की है। हद तो ये की 2004 बैच के एक IPS महोदय की PAR की वजह से सेवा संपुष्टि लटकी हुई है।

1,107

पटना Live डेस्क। जिन कंधों पर आम आदमी की सुरक्षा और कानून को लागू करने की जिम्मेदारी है वो कितने गैरजिम्मेदार और लापरवाह है इसका पुनः एक बार जोरदार ढंग से खुलासा हुआ है। दरअसल यह खुलासा हुआ है बिहार सरकार के गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के उस पत्र से जो उन्होंने बिहार के डीजीपी को लिखा है। उक्त पत्र के मुताबिक बिहार कैडर के 11 आईपीएस अधिकारियों द्वारा अपना प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (Performance Appraisal Report) दाख़िल नही किया गया है। PAR लंबित मामले में बिहार कैडर के 1995 बैच से लेकर 2011 बैच के IPS अधिकारी शामिल है।

              उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नही जब बिहार पुलिस मुख्यालय को इस बाबत पत्र द्वारा अवगत कराया गया है। पूर्व में भी गृह विभाग ने 4 दिसंबर 2019 को ही तब के डीजीपी को पत्र लिखकर इन आईपीएस अधिकारियों के लंबित परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पी.ए.आर) उपलब्ध कराने को कहा था।इसके बाद भी इन बिहार सम्वर्ग के आईपीएस अफसरों ने पुनः अपना पी.ए.आर अबतक जमा नहीं किया है। तब जाकर अब एक बार फिर से गृह विभाग के सचिव ने बिहार पुलिस के मुखिया संजीव कुमार सिंघल को पत्र द्वारा स्पष्ट लिखा गया है कि इन आईपीएस अधिकारियों का प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।

गृह सचिव के सेंथिल कुमार के पत्र में 2004 बैच के एक आईपीएस के बाबत लिखा गया है कि सुनील कुमार द्वारा अबतक अपना परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report) जमा नही किया गया है। इस कारण सुनील कुमार का PAR उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनकी आजतक सेवा संपुष्टि की कार्रवाई लंबित है।

जबकि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा बनाए गए नए मसौदा नियमों के अनुसार अखिल भारतीय सेवाओं-भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा(IFOS) अधिकारियों द्वारा तैयार अपना प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट) को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी दाखिल किया जाता है। नौकरशाहों के लिए समय पर वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट पूरा करने की समयसीमा तय करने की भी योजना तय है।साथ ही ऐसी रिपोर्टों के लिए हर साल 15 जनवरी की समय सीमा पुनः निर्धारित की गई है।

                  इस 11 आईपीएस अधिकारियों में वो नाम भी शामिल है जो तमाम उपनामों जैसे सुपर कॉप्स सिंघम और लेडी सिंघम इत्यादि से नवाजे गए है।परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report)नही जमा करने वालो मे 1990 बैच के नीरज सिन्हा,1995 बैच के श्रीमती आर मलार विजी, 2004 बैच के सुनील कुमार, प्रेमलता, शिवदीप वामन राव लांडे, प्रणव कुमार प्रवीण, मोहम्मद शफीउल हक, दलजीत सिंह,पुष्कर आनंद,आशीष भारती व स्वप्ना मेश्राम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्त्तमान में अपना PAR दाखिल नहीं करने वालों में शामिल 1990 बैच के नीरज सिन्हा को बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इसी वर्ष जनवरी 2021 में एडीजी से डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है। वही आर मलार विझी राज्य के बाहर बी एस एफ (BSF) में बतौर आईजी तैनात है। वही शिवदीप लांडे अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में DIG के तौर पर नारकोटिक्स विंग मुम्बई में तैनात है।वही बिहार कैडर के 2007 बैच के आईपीएस आईपीएस दलजीत सिंह को बतौर डीआईजी प्रोमोशन दिया गया है।

Comments are closed.