बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking Exclusive – बेगूसराय में एक नही 2 बच्चों का हुआ अपहरण,पुलिस के लापरवाही के खिलाफ बाजार पूर्णतः बंद, जानिए पूरा सच

विगत दिनों अपहृत के दादा के दुकान पर अपराधियों ने की थी गोलीबारी पर बेगूसराय पुलिस लापरवाह बनी रही नतीजा

610

पटना Live डेस्क।वर्त्तमान साल 2020 का अब तक का सबसे बड़ा अपहरण कांड बेगूसराय में अंजाम दिया गया है।सरेआम दिनदहाड़े उजली (बकौल चश्मदीद नाबालिक स्कोर्पियो) फोर व्हीलर से आये 4 नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े सैकड़ो जोड़ी खुली आँखों के सामने गन पॉइन्ट पर एक नही बल्कि 2-2 युवकों को अपहृत कर लिया और वाहन तक घसीटते हुए ले गए और फिर बड़ी तेजी से फरार हो गए। यानी एक नही बल्कि बेगूसराय के बेगूसराय-गढहारा(ओपी) थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के सामने से बारो बाजार के दो व्यवसाई पुत्रों को बिना नंबर के चार चक्का वाहन से आये चार नकाबपोश अपराधियों ने अपहरण कर लिया।

दरअसल, घटना के वक्त बताया जाता है कि बारो बाजार के स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर का लड़का मोहित ठाकुर और राजा राम ठाकुर का लड़का रोशन कुमार बैट बल्ला लेकर गढहारा कॉलोनी स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने ख़ातिर जा रहे थे। जैसे दोनो हमउम्र लड़के केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुचे अचानक बहुत तेजी से एक फोर व्हीलर झटके से आकर उनके सामने रुकी और जब दोनों कुछ समझ पाते गाड़ी से 4 नकाबपोश उतरे और दोनों को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में लेकर गाडी में खिंचकर बिठाया और फरार हो गए।

महज कुछ पलों में घटित इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी दोनो अपहृतों को लेकर चल पड़े, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर एक नकाबपोश ने चलती गाड़ी में रौशन ठाकुर का मोबाइल छीनकर उसी मोबाइल से मोहित के परिजनों को फ़ोन कर कहा कि बेटा जिंदा चाहिए तो एक करोड़ तैयार रखो। फिरौती की मांग कर रोशन ठाकुर को वाहन से धकेल कर उतार दिया और मोहित को साथ लेकर चलते बने। पूरी वारदात को अंजाम देने के दौरान प्रयोग में लाये गए फोर व्हीलर पर कोई नंबर प्लेट नही लगी थी।

रौशन ठाकुर अपहृत के चंगुल से छूटकर घर पहुचा और सारी बाते बताई । इधर,अपहरण और फिरौती की मांग के बाद मोहित परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत गढहरा सहायक थाना को दी।वही, अपहरण की बात चहुओर आग की तरह फैल गई नतीजा घटना के बाद जिले के व्यवसायियों में प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।घटना के विरोध में बेगूसराय बंद करने की तैयारी चल रही है।विगत दिनों से बेगूसराय में अपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है। चुनाव के दौरान बेगूसराय में अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई थी।फिलहाल अपहरण के इस वारदात ने सिर्फ जिले की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के व्यवसायियों के नींद उड़ा दी हैं।मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।अपहृत के शीघ्र बरामद कराए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

इधर, अपहरण के मामला दर्ज होते ही गढ़हरा थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले के बाबत तमाम उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शुरुआती तफ़्तीश शूरु करते हुए अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़े गए रौशन से पूछताछ कर अपराधियों के बाबत जानकारी प्राप्त की है। वही, बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत के बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम बरामदगी के लिए लग गई है।

उल्लेखनीय है पूर्व भी अपहृत मोहित के दादा मुरली ठाकुर के दुकान पर अपराधियों ने दिनदहाड़े सरेआम ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की थी। उक्त मामले के बाद भी पुलिस ने कोई विशेष हरक़त नही की थी। नतीजा सामने है।

घटना के बाद जिले के व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में घटना के बाद बारो बाजार पूर्णतया बंद हो गया है। तो वही दूसरी तरफ जिले के व्यवसायियों में प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में बेगूसराय बंद करने की तैयारी चल रही है। विगत दिनों से बेगूसराय में अपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है। चुनाव के दौरान बेगूसराय में अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई थी।फिलहाल अपहरण के इस वारदात ने सिर्फ जिले की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के व्यवसायियों के नींद उड़ा दी हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद बेगूसराय पुलिस सक्रिय हो गई है। अपहृत के शीघ्र बरामद कराए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

Comments are closed.