बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(वीडियो)पटना में कई कांडो के अभियुक्त युवक की गोली मारकर हत्या, घर से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम

278

शशि यादव, ब्यूरो कोर्डिनेटर, पटना

पटना Live डेस्क। राजधानी में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों की बन्दूकें ताबड़तोड़ शोले उगल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात शहर के परसाबाजार थाने के रहीमपुर गुमटी के निकट घर से  निकले  एक 22 वर्षीय युवक को अपराधियों ने दो गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया। कांड को अंजाम देकर अपराधी पैदल ही फरार हों गये। गोलियों की आवाज सुनकर लोगबाग जब घटनास्थल पर दौडे तो देखा कि युवक खून से लतपथ होकर जमीन पर  औंधे मुंह गिरा हुआ था। लोगो ने जब युवक को उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुची और तमाम कागजी कार्रवाई के बाद शव को उठा कर पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया।

मक़तूल की पहचान बिट्टू कुमार के तौर पर हुई

पुलिस की शुरुआती जांच में ही मारे गए युवक की पहचान मूल रूप से औरंगबाद के झम्हौर के निवासी रामेश्वर प्रसाद के बेटे बिट्टू कुमार के तौर पर हुई। दरअसल, रामेश्वर प्रसाद परसा बाज़ार थाना अंतर्गत अपने परिवार के साथ अनिल कुमार के घर मे किराये के मकान में रहते है। घटना के बाबत मृतक के परिजन ने बताया कि कत्ल कर दिया गया बिट्टू  घर से कह कर निकला कि रोड पर अंडा खाने जा रहे है।

घर से निकल कर बिट्टू अभी महज दो सौ मीटर गया ही था कि पहले से घात लगाए 3-4 की संख्या मे रहे अपराधियों उसे ने घेर कर उसके सर और गर्दन में गोलिया पैबस्त कर दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर कर ढेर हो गया। फिर अपराधियों दहशत कायम करने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गए।

वही, अचानक हुई फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक दौड़ कर मौके पर पहुचे बिट्टू की मौत हो चूकी थी। वही फायरिंग की आवाज सुनकर मृतक के पिता रामेश्वर प्रसाद, मां उर्मिला देवी,भाई अशोक और टिंकू भी घटनास्थल पहुचे और शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे।

वही, मारे गए बिट्टू के बाबत उसके भाई अशोक ने पुलिस को बताया की बिट्टू भी कई कांडो में नामज़द रहा था। वह अपराधी छवि का था। कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

वही, घटना के बाबत परसाबाज़ार थानाध्यक्ष ने बताया कि मकतूल बिट्टू कुमार के विरुद्ध जक्कनपुर और रामकृष्णा नगर थाना में अबतक मिली जानकारी के अनुसार 5 संगीन मामले दर्ज है। अपराधी प्रवृत्ति के बिट्टू को पटना पुलिस ने कई कांडो में गिरफ़्तार कर कई बार जेल भेजा था। मामला दर्ज कर बिट्टू के हत्यारों की गिरफ्तारी ख़ातिर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.