बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) पटना में रफ्तार का कहर, बालू लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत से गुस्साए आम लोगो का हंगामा

265

शशि यादव, ब्यूरो कोर्डिनेटर, पटना

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र
के पोल्सन इलाके में लोगों ने रोड जाम कर दिया है। हंगामे की एक बड़ी वजह है।दरअसल, बालू से लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी से जा रहे एक युवक को बुरी तरह से कूचल डाला। जिस वजह से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद बालू से लदे ट्रैक्टर को चला रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। अचानक हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिस युवक की हादसे में मौत हुई है, वो युवक्त भी दीघा इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

लोकल लोगों की मानें तो ट्रैक्टर की स्पीड काफी थी। स्पीड पर ड्राइवर का कंट्रोल नहीं था।इस कारण ट्रैक्टर गलत दिशा में चला गया और फिर स्कूटी सवार को कूचल दिया।गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर को आग लगाने की भी कोशिश की। हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही दीघा के साथ ही राजीव नगर और पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस टीम गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटी है।

वहीं, गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस वाले अपनी ड्यूटी छोड़ इलाके से गुजरने वाले ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध रूप से रुपयों की वसूली करने में जुटे रहते हैं। इस कारण अवैध रूप से बालू की ढुलाई करने वाली गाड़ियों को पूरी तरह से छूट मिल जाती है। यही वजह है कि आए दिन दीघा इलाके में रोड एक्सिडेंट होते रहते हैं और मासूम लोगों की जान जाती रहती है।

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी भी मौके पर पहुच गए है।पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे लोगो को समझाने की कवायद जारी है।

Comments are closed.