बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अधिकारियों को दिया आदेश, टूटी सड़कों को 15 अक्टूबर तक ठीक करें

267

पटना Live डेस्क। मुजफ्फरपुर शहर हर बार बारिश के बाद जलजमाव का दंश झेलेने को मजबूर हैं। इससे निजात दिलाने का दावा उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बरसात से पहले ही किया था। लेकिन इस बार की बारिश ने इनके दावे की पोल खोल कर रख दी।शहर को सबसे अधिक जल जमाव का दंश झेलना पड़ा है।

वहीं मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे तारकिशोर प्रसाद को जब उनके वादे को याद दिलाया गया तो उन्होंने शहर के सूरत के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहरा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। पत्रकारों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के जलजमाव को दूर करने के लिए वह खुद लगातार रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि नल जल योजना के तहत सड़कों को तोड़ा गया है। अगर पाइपलाइन वहां पर लग चुका है तो उनकी मरम्मती को लेकर 15 अक्टूबर का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी। बता दें कि उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के आम सभा की बैठक में भाग लेने आज उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।

Comments are closed.