बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे RJD कार्यकर्ता

489

पटना Live डेस्क। बिहार के सभी जिलों में भारत बंद का असर आज सुबह से ही दिखने लगा है। मुजफ्फरपुर में किसानों के समर्थन में आरजेडी के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े हैं। नेशनल हाइवे पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया और यातायात को बाधित किया। बता दें कि किसानों के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों ने समर्थन किया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में किसानों के समर्थन में आरजेडी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैंं। मुजफ्फरपुर में नेशनल हाइवे को आरजेडी ने जाम कर दिया है। एनएच 28 और एनएच 57 के मोड़ को कांटी स्थित सादतपुर के समीप जाम कर दिया है। इससे पटना से दरभंगा वाया मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है।

आरजेडी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दरभंगा मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वाहनों का परिचालन बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उधर, बंद समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे हैं। बता दें कि तीनों नये कृषि कानून के विरोध में किसानों के सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से आज भारत बंद का आह्वान किया है। इसे बिहार में महागठबंधन ने समर्थन दिया है। महागठबंधन में शामिल आरजेडी के अलावा कांग्रेस व वामदल शामिल हैं। इसे लेकर दो दिन पहले पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई थी।

 

 

 

Comments are closed.