बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

प्राथमिक शिक्षक नियोजन के 515 पदों के लिए 22 जिलों में काउंसलिंग आज से

285

पटना Live डेस्क। प्राथमिक शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की काउंसलिंग में आज बिहार के 22 जिलों के 50 नगर निकायों में हो रही है। क्लास 6 से 8 के 515 पदों पर नियोजन के लिए अभ्यर्थी आज काउंसलिंग करा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज कक्षा 6 से 8 में साइंस, मैथ्स और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषयों के लिए काउंसलिंग हो रही है। सोशल साइंस के लिए 2 अगस्त को काउंसलिंग हो चुकी है। 2 अगस्त को ही काउंसलिंग में 99 पदों में से 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
दूसरे चरण में नगर निकाय में सर्वाधिक पद दरभंगा में हैं और वहां आवेदकों की संख्या भी काफी ज्यादा है। काउंसलिंग का दूसरा चरण 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा जिसमें करीब 65000 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। 4 अगस्त के बाद अब 5 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग होगी।

Comments are closed.