बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

टोक्यो ओलंपिक में 13वां दिन भारत को मिला तीसरा मेडल,बॉक्सर लवलीना ने जीता कांस्य पदक

626

पटना Live डेस्क | टोक्यो ओलंपिक में 13वां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा ग्रुप में ब्रान्ज मेडल जीत कर भारत की झोली में तीसरा मेडल डाल दिया। हालाकि लवलीना इतिहास रचने से चूक गई हैं।लवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा ग्रुप में ब्रान्ज मेडल जीतलवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा ग्रुप में ब्रान्ज मेडल जीतलवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा ग्रुप में ब्रान्ज मेडल जीत लवलीना सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई हैं. लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है। भले ही लवलीना बोरगोहेन इस मैच में हार गई लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन के खिलाफ काफी आक्रामक तरीके से खेला।मैच में जोश से लबरेज लवलीना बोरगोहेन ने कई आक्रामक पंच भी लगाए। लेकिन अफ़सोस कि लवलीना को इसबार ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ से ही संतोष करना पड़ा।

गौरतलब है कि लवलीना का शानदार सफर रहा । अपने सेमी फाइनल तक के सफर में लवलीना ने हर मैच में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मुक्केबाजी में लवलिना ब्रोंज मेडेल जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। लवलिना ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया और अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाया।उधर भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। इस प्रदर्शन के बाद उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है।

उधर कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है। रवि दहिया और दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया और 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया खेल रहे हैं। दोनों पहलवान अब मेडल से एक जीत दूर हैं। भारत के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (2008, 2012),योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक(2016) पदक जीत चुके हैं।

गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए पूरे देश से बधाईयां, शुभकामनाएं भेजी जा रही है। महिला हॉकी टीम आज अर्जेटीना के साथ सेमीपाइनल मैच खेलने वाली है।शाम को 3.30 बजे होने वाले इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है।

 

 

 

 

Comments are closed.