बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंत्री आलोक रंजन झा बोले- ‘खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए खोला जाएगा खेल विश्वविद्यालय’

597

पटना Live डेस्क। भाजपा के मंत्री आम लोगों की समस्या सुन रहे हैं। पार्टी के प्रदेश दफ्तर में वे प्रत्येक दिन दो घंटे तक सहयोग कार्यक्रम के तहत आम लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्या सुना जा रहा है। और उसका निदान किया जा रहा है। 2 अगस्त से सहयोग कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है।
बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा बीजेपी सहयोग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि बिहार में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए खेल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है। एक साल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को शुरू कर दिया जाएगा। बिहार से भी ओलंपिक के लिए खिलाड़ी खेलने के लिए जाएं, सरकार इस पर काम कर रही है।पटना में हॉकी के लिए स्पेशल स्टेडियम का निर्माण कराने का कार्य विभाग कर रहा है।मोइनुल हक स्टेडियम एवं संजय गांधी स्टेडियम कायाकल्प के लिए विभाग कार्य कर रहा है। बिहार के किसी भी स्टेडियम में अतिक्रमण ना हो इसको लेकर विभाग नियम बनाने जा रहा है
जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद के 7 अगस्त धरना दिए जाने को लेकर मंत्री आलोक रंजन झा ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। तेजस्वी को बिहार के विकास के मुद्दे पर ध्यान नहीं देते हैं। सामाजिक विद्वेष फैलाने का मुद्दा है जातीय जनगणना जिसे तेजस्वी फैलाना चाहते है।जिसको लेकर तेजस्वी प्रसाद यादव आंदोलन कर रहे हैं। जाति जनगणना पर मुख्यमंत्री के मांग पर कहा मुख्यमंत्री इसका समर्थन कर रहे हैं, तेजस्वी की तरह आंदोलन नहीं है।

Comments are closed.