बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

औरंगाबाद: ब्लू व्हेल गेम का शिकार बना कॉलेज युवक..नहर में कूदकर दी जान..

217

पटना Live डेस्क. राज्य में पहली बार किसी लड़के ने ‘ब्लू व्हेल’ गेम खेलकर अपनी जान गंवा दी..इस गेम को खेलकर सुसाइड करने का यह पहला मामला है…औरंगाबाद के कुटुम्‍बा थाना के जपला गांव के 17 साल छात्र आयुष कुमार ने इस गेम के कारण रविवार को नहर में कूदकर जान दे दी.. सोमवार  सुबह उसका शव बरामद किया गया… परिजनों के अनुसार वह गेम खेलने के चक्कर में तकरीबन एक माह से मानसिक रूप से बीमार था..
कुटुम्बा थाना के सिमरी गांव निवासी धीरेंद्र सिंह का पुत्र झारखंड के शहीद भगत सिंह कॉलेज में इंटर का छात्र था.. परिजनों ने बताया कि वह अपने लैपटॉप पर एक माह से ब्लू व्हेल गेम खेलता था.. उसे मना किया जाता था, परंतु वह छिपकर गेम खेलता था.. इससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी.. उसका इलाज भी चल रहा था..
धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार  दोपहर वह शौच के लिए निकला तो वापस नहीं आया.. देर रात तक खोजा गया, पर वह नहीं मिला.. सोमवार सुबह उसका शव आहर से बरामद हुआ.. चाचा धर्मेंद्र ने बताया है कि जपला स्थित अपने कॉलेज में भी लैपटॉप पर वह ब्‍लू व्‍हेल गेम खेलता था..

Comments are closed.