बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कायम..कहा-दर्जा मिला को निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी..

170

पटना Live डेस्क. जेडीयू नेता आरसीपी सिंह की बातों से उलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो आज भी राज्य को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने की मांग पर कायम हैं…उन्होंने कहा कि विशेष राज्या का दर्जा मिलने से बिहार में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगीं.. राज्य कितना भी औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बना दे, निवेश कम होता है.. विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर केंद्रीय टैक्स में छूट मिलती है.. केंद्र अभी 60-40 के अनुपात में राज्य को प्रोत्साहन देती है, वह 90-10 अनुपात हो जायेगा.. इससे निवेश की संभावना बढ़ेगी.. बिहार लैंड लॉक्ड स्टेट है..लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के 14 अक्टूबर के पटना दौरे में विशेष राज्य के दर्जा पर चर्चा नहीं होगी…मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में आ रहे हैं.. इसके साथ वे मोकामा में सड़क-पुल से जुड़ी कई परियोजनाओं का कार्यारंभ करेंगे.. उन्होंने कहा कि बहुत सारी लंबित परियोजनाओं की शुरूआत हो रही है, जो बिहार के लिए यह अच्छी बात है.. पीएम पैकेज की योजनाओं का ही कार्यारंभ हो रहा है… मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बाल विवाह व दहेज विरोधी अभियान में सभी का सहयोग मांगा.. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी लोगों का सार्थक सहयोग मिला.. तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.. मुख्यमंत्री ने पहले से लोगों से अपील कर रखी है कि वे दहेज वाली शादियों में नहीं जाएं…

Comments are closed.