बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – पटना में कब, कहाँ और कैसे हुई थी 18 .41 लाख के सिक्कों की लूट

258

पटना Live डेस्क। पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पिपलावा मुख्य मार्ग पर गोवाय मोड़ के पास सोमवार दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात 12 बजे के आसपास बजे अपराधियों ने कैश हैंडलिंग कंपनी रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 18.41 लाख रुपये मूल्य के सिक्के लूट लिये।

वारदात को अंजाम देने के दौरान कंपनी के रिस्क मैनेजर महेश सिंह ,पिकअप वैन चालक सुधीर कुमार और एक अन्य ड्राइवर राजू के साथ लुटेरों ने मारपीट की और मारपीट कर तीनों को बांध के सड़क किनार नीचे खेत में फेंक दिया और सिक्कों से भरे पिकअप वैन को लेकर फरार हो गये। वैन में रहे सिक्कों का वजन 15 क्विंटल बताया जाता है। वैन में बोरे में भरकर एक, दो, पांच और दस के सिक्कों भरे थे।

लुटेरों के वैन सहित फरार होने के बाद किसी तरह सुधीर ने पहले अपने हाथ को खोले फिर दोनों चालकों का। इसके बाद गांव वालों को जगाकर आपबीती सुनाई। फिर घटना के बाद किसी तरह से नौबतपुर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि,कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे लाल रंग की कार पर सवार थे पर वे नंबर नहीं देख पाये थे।जांच के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि उक्त कंपनी द्वारा व्यवसायियों से सिक्कों को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद जरूरत के अनुसार उन्हें कंपनी के रांची स्थित रिजनल ऑफिस में पहुंचाया जाता है और वहां से बैंकों में जमा किये जाते हैं।

मामला दर्ज होने के बाद नौबतपुर थाने में मैनेजर महेश सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया और मामले के उद्भेदन ख़ातिर पुलिस सक्रिय हो गई थी।लूटकांड की यह वारदात पटना के नौबतपुर थाना इलाके में हुई थी। रेडियंट कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पिक अप सोमवार की रात करीब 11:30 से 12:00 के बीच रांची के लिए निकली थी

2 कार और 8-10 की संख्या में थे अपराधी 

सोमवार रात यानी 15 जुलाई की रात पिपलावां गांव से आगे बढ़ने के बाद गोआए के समीप जब कैश वैन पहुची तो वहां पहले से लाल रंग की एक कार खड़ी थी। तभी वैन के पीछे से ओवरटेक कर एक और उजली रंग की कार पहुंची।कंपनी ने कैश ले जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल किया था। वही अपराधियों ने 2 कारो का इस्तेमाल किया और कैश वैन को लूट लिया।

Comments are closed.