बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो) पटना पुलिस को लगा जोरदार झटका, लुटेरों को पकड़कर पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में बेउर थानेदार समेत कुल 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, एक निजी ड्राइवर को भी किया गया डिटेन,

495

पटना Live डेस्क।  राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में 9 अपराधियों द्वारा 15-16 जुलाई की दरमियानी रात बोरे में भरे 18 लाख 41 हजार के सिक्के लूट कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कांड में लाइनर की भूमिका में रहे ड्राइवर सुधीर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को लूट कांड शामिल 2 लुटेरों बिट्टू और पिंटू को काण्ड में यूज़ की गई कार के साथ गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा लूट के 2 लाख के सिक्के भी बरामद किये गए है। यानी सिक्का लूट काण्ड में अबतक पुलिस द्वारा कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

BiG News – पटना में कब, कहाँ और कैसे हुई थी 18 .41 लाख के सिक्कों की लूट

गिरफ्तार लुटेरों बिट्टू और पिंटू से जब पुलिस ने अपने ढंग से पुछताछ की तो उन्होंने बेहद धमाकेदार खुलासा किया। लुटेरों ने बताया घटना वाली रात यानी 15-16 जुलाई को काण्ड को अंजाम देकर कैश वैन के साथ शहर से जल्द से जल्द बाहर निकलने की फिराक में थे । उन्होंने सिपारा पुल वाले रास्ते से मसौढ़ी की ओर जाने का रूट पकड़ा था।

दरअसल, सिक्को से भरी कैश वैन को लूटने के बाद अपराधियों का दल वैन को सिपारा पुल वाले रास्ते से लेकर फरार हो रहा था।उसी दौरान तकरीबन ढाई बजे के आसपास वाहन चेकिंग के दौरान बेउर थाने की नाईट पेट्रोलिग पार्टी द्वारा पकड़ लिया था। पुलिस पार्टी ने लुटेरों को वैन के साथ धर लिया और वैन समेत अपराधियों को थाने पर लेकर पहुची थी। इस बात की जानकारी थाना द्वारा किसी भी वरीय अधिकारी को नही दी गई। वही, दूसरी तरफ बेउर थाना लाकर लुटेरो से तोड़ पानी करने के बाद डेढ़ लाख रुपये लेकर वैन में बोरे में भरे सिक्को सहित छोड़ दिया गया। अगर, बेउर थाना द्वारा अपराधियों को नही छोड़ा जाता तो लूट का काण्ड का उद्भेदन और लूट की पूरी रकम महज 3 घंटों में ही हो जाता। मामला तो दबा ही रह जाता लेकिन एसएसपी गरिमा मलिक द्वारा कांड के उद्भेदन ख़ातिर बनाई गई एसआईटी द्वारा केे मनेर निवासी बिट्टू और दानापुर के पिंटू को शनिवार को कार और 2 लाख के सिक्कों समेत दबोच लिया। गिरफ़्तार लुटेरों ने बेउर थाना की घूसखोरी काण्ड का न केवल खुलासा कर दिया बल्कि बेउर थाने में पैसे लेने वालों की पहचान भी कर दी। फिर क्या था मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर बेउर थानेदार प्रवेश भारती, दरोगा सुनील चौधरी, एएसआई विनोद राय, होमगार्ड्स के 2 जवान विनोद शर्मा और कृष्ण मुरारी तिवारी को तत्काल प्रभाव निलंबित करते हुए हिरासत में ले लिया गया। तदुपरान्त मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू करते हुए पांचों को गिरफ़्तार कर लिया गया। वही कांड के वक़्त पुलिस गाड़ी चला रहे निजी ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही मामले की जानकारी देते हुए DIG पटना ने बताया कि …

Comments are closed.