बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive- नीतीश कुमार के बाल विवाह रोकने की मुहिम को महज़ 24 घंटे में उड़ी उनके ही गृहक्षेत्र में धज़्ज़िया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप -मुखिया समेत सभी को किया गिरफ्तार

423

पटना Live डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए सोमवार 2 अक्टूबर को घोषणा करते हुए मुहिम की शुरुआत की। लेकिन मुख्यमंत्री के इस मुहिम को महज 24 घंटे के अंदर ही उनके गृहक्षेत्र में एक 12 वर्षीय मासूम को जबरिया अपहृत कर उसकी शादी करा दी गई। हद तो ये की इस पूरी वारदात ख़ातिर नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि पंचायत के उप-मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ उसकी बेटी को अगवा कर उसका बाल विवाह करा दिया। सीएम के अभियान को पलीता सूबे के किसी दूरदराज के जिले में नही बल्कि राजधानी से महज पटना 50 किलोमीटर की दूरी पर बिल्कुल सरकार की नाक के नीचे और नीतीश के गृहक्षेत्र में अंजाम दिया गया है। 12 साल की नाबालिग बच्ची के विवाह का मामला पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है। बख्तियारपुर प्रखंड के सवानी गांव के एक ग्रामीण का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी मेला देखने गई थी। इसी दौरान मकदूमा गांव का लोकेश कुमार वहां पर आ पहुंचा और उसकी बेटी को जबरन बाइक पर बिठा कर ले भागा। लड़की को किसी तरह खोज कर लाने के दौरान सवानी पंचायत का उप मुखिया वहां पर आ पहुंचा और बहला-फुसलाकर बच्ची को ले जाकर विवाह करा दिया।

माँ- बाप ने लगाए गंभीर आरोप

लड़की के मा ने बताया कि जब वह अपनी बच्ची को खोज कर ला रहा था तो उसी दौरान सवानी का उप मुखिया पप्पू कुमार वहां पहुंचा और उसके साथ लोकेश का पिता देवेंद्र राम भी था।स्कॉर्पियो गाड़ी से आए दोनों ने थाना में केस करने की बात कह कर सबों को गाड़ी पर बैठा लिया और इसके बाद ले जाकर एक घर में बंद कर दिया। पिता का आरोप है कि सामाजिक दबाव और लोक लाज का हवाला देकर उसकी बेटी की जबरन शादी लोकेश से करा दी गई।

पोस्को समेत अन्य धाराओं प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर उप मुखिया पप्पू कुमार, लड़की को अगवा करने वाले लोकेश कुमार, लोकेश के पिता बिरेंद्र राम तथा उप मुखिया के सहयोगी पप्पू महतो, शंकर महतो, सुधीर मांझी के खिलाफ अपहरण एवं नाबालिग बच्ची की जबरन शादी करवाने की सभी पर Su/s 363 366 342 34 आईपीसी की धारा 9 10 11 बाल विवाह अधिनियम और 12 पोस्को एक्ट  3( 1r), एसी-एसटी, एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उपमुखिया पप्पू महतो, युवक लोकेश इत्यादि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बख्तियारपुर में है सीएम नीतीश का घर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक जिला भले नालंदा है लेकिन बख्तियारपुर आवास पर ही सीएम का परिवार रहा करता था।राजनीति के शुरुआती दिनों से काफी पहले उनके पिता ने बख्तियारपुर में घर बना लिया था। नालंदा की बजाए नीतीश कुमार बख्तियारपुर में ही रहते थे।बख्तियारपुर के मतदान केंद्र पर नीतीश कुमार अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं।एक ओर नीतीश कुमार ने बाल विवाह रोकने की मुहिम शुरू की दूसरी और उनके गृह क्षेत्र में ही मुहिम शुरू होने के महज 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग बच्ची का बाल विवाह करा दिए जाने से विरोधी मुहिम की सफलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन घटना के बाद पटना पुलिस की त्वरीत कार्रवाई भी काबिले तारीफ है।

 

Comments are closed.