बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BSEB ने 11वीं में एडमिशन के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

497

पटना Live डेस्क। बिहार के विभिन्न प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन सूचीकरण व अनुमति आवेदन 18 नवंबर तक भरा जाना था, जिसे बिहार बोर्ड ने बढ़ा कर 5 दिसंबर कर दिया है।

ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में दाखिला लेने वाले छात्र अब पांच दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल और कॉलेजों द्वारा कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में एडमिशन लेने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट inter23। biharboardonline.com से डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन द्वारा आवेदन फार्म छात्र को दिया जाएगा। छात्र द्वारा फार्म भरवाने के बाद पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरेंगे और शुल्क जमा करेंगे। कॉलेज और स्कूल द्वारा आवेदन की दो प्रति डाउनलोड की जायेगी। एक प्रति कॉलेज या स्कूल के पास रहेगी और दूसरी प्रति छात्र के पास रहेगी। हर स्कूल कॉलेज को सात चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसमें पहला सभी स्कूल और कॉलेज प्रधान को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करनी है। इसके बाद फार्म भरना है।

 

 

Comments are closed.