बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इंग्लैंड में ‘बिहारी कनेक्ट ग्रुप’….जिसका मकसद है बिहारियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना…एक दूसरे की मदद करना और समृद्ध बिहारी परंपराओं को सहेजना…

553

पटना Live डेस्क.  इंग्लैंड में ‘बिहारी कनेक्ट ग्रुप’… जी हां..सुनकर आप चौंक जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर सात समंदर पार इंग्लैंड में भला बिहारी कनेक्ट ग्रुप का क्या काम…लेकिन हम आपको बताते हैं इस ग्रुप का मकसद…जैसा नाम वैसा ही काम…ग्रुप का मकसद है बिहार के लोगों को एक जगह करना…बिहार की खासियतों के बारे में लोगों को बताना….परदेश में उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कामों के बारे में बताना…उन्हें सम्मानित करना…उनकी बुरे समय में मदद करना… कोई बिहारी समुदाय का आदमी किसी तरह की परेशानी में है तो उसे आपस में सब मिल जुलकर उसकी समस्याओं को दूर करना….. उनकी ख्याति को ग्रुप के लोगों से साझा करना..इस ग्रुप को बनाने का मकसद काफी बड़ा है… चाहे शिक्षा हो..चाहे स्वास्थ्य हो..चाहे बिहार की खूबियों और खासियतों को एक दूसरे से साझा करना हो…अपने बच्चों को बिहार के समृद्ध इतिहास के बारे में बताना हो…बिहार की समृद्ध धार्मिक विरासत को सहेजना और उस परंपरा का पालन करना हो… छठ जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना भी इसमें शामिल है… मतलब है कि बिहार की परंपराओं को सहेजना और इसे आगे बढ़ाना… इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने बताया कि अपने राज्य से इतने दूर बैठे बिहारी लोगों के लिए कोई मजबूत प्लेटफॉर्म नहीं है… जो उनकी समस्याओं को दूर कर सके… उनकी जरुरतों को पूरी कर सके..हां.. लोगों को आपस में जोड़ने के लिए कुछ ग्रुप जरुर यहां काम कर रहे हैं लेकिन वो ग्रुप डॉक्टरों का है… जहां ज्यादातर लोग उसी पेशे से जुड़े हैं….उन्होंने कहा कि उसे देखते हुए एक ऐसे समूह की काफी दरकार थी जो कि एक समान्य लोगों को भी आपस में जोड़ सके…उसकी दिक्कतों का हल कर सके…बिहारी कनेक्ट ग्रुप से जुडे़ लोग बताते हैं कि अभी तो यह शुरुआत है लेकिन इस समूह का मकसद काफी बड़ा है…समूह बिहार और झारखंड में कई नेक योजनाओं को पूरा करने की भी इच्छा रखता है..जिसमें डिस्टेंस लर्निंग की मदद से बच्चों को स्कूलों में शिक्षा देना..साथ ही नई तकनीकों का इस्तेमाल कर उऩ्हें बिना शिक्षकों के ही अच्छी शिक्षा देना शामिल है…ग्रुप के लोग बताते हैं कि बिहारी कनेक्ट समूह का इरादा बीमारी से ग्रस्त लोगों के इलाज में आर्थिक मदद भी मुहैया करना है… जिससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को इसका लाभ मिल सके… दरअसल दूर देश बैठे लोग भी इस बात को चाहते हैं कि वो भी कहीं एक जगह उन सूचनाओं से जुड़ जाएं.. जहां उन्हें अपने देश और अपने राज्य के लोगों के बारे में पता हो सके…और वो लोग एक दूसरे को जान सकें…और एक दूसरे को जोड़ने के इस काम को ‘बिहारी कनेक्ट ग्रुप’ बखूबी निभा भी रहा है..इस ग्रुप के चेयरमैन है उदेश्वर कुमार सिंह…जिन्होंने एक ऐसा ग्रुप बनाया.. ‘बिहारी कनेक्ट ग्रुप’ जिसमें अपने राज्य से ताल्लुक रखने वाले तमाम लोगों के बारे में जानकारी मौजूद है..साथ ही सब एक दूसरे से जुड़े हैं… बिहारी कनेक्ट ग्रुप की बढ़ती लोकप्रियता के बीच ग्रुप से जुड़े लोगों ने दीपावली से पहले इंग्लैंड स्थित भारतीय दूतावास में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया…इस कार्यक्रम में ‘बिहारी कनेक्ट’ ने भारतीय एंबेसी में कार्यरत ब्रिगेडियर झा को उनकी कार्यकाल की समाप्ति पर उन्हें सम्मानित किया… बिहारी कनेक्ट के अध्यक्ष उदेश्वर कुमार सिंह ने ब्रिगेडियर झा को सम्मानित किया.. ब्रिगेडियर झा इंग्लैंड में डिफेंस अटेचे के पद पर कार्यरत हैं और जिनका कार्यकाल अगले महीने ही खत्म हो रहा है…. इस मौके पर भारतीय राजदूत श्री वाई के सिन्हा भी मौजूद थे…वाई के सिन्हा भी बिहार के रहने वाले हैं.. और उनकी शिक्षा भी पटना के एक प्रतिष्ठित स्कूल संत माइकल्स से हुई है…साल 1919 के बाद यह पहला मौका है जब कोई बिहार का रहने वाला शख्स इंग्लैंड में भारतीय राजदूत है…. ब्रिगेडियर झा को सम्मानित करने के बाद ‘बिहारी कनेक्ट ग्रुप’ से जुड़े लोगों ने ब्रिगेडियर झा के साथ यादों को संजोने के लिए एक साथ फोटो भी खिंचवाए…

 

 

 

 

Comments are closed.