बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

छाात्र-छात्राओं में विश्व राजनीति और कूटनीति की समझ को बढ़ा गया PMUN सम्मेलन..कई ज्वलंत मुद्दो पर हुई चर्चा…

261

पटना Live डेस्क. छात्रों को विश्व राजनीति और कूटनीति में समझ बढ़ाने के मकसद से राजधानी पटना के चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया…पटना मॉडल यूनाइटेड नेशन यानि PMUN का मकसद अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में उनकी समझ को बढ़ाना है …इस मौके पर पटना के अलग-अलग स्कूलों के करीब दो सौ से अधिक छात्र और छात्राओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की…

उद्घाटन समारोह में बच्चों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा के सदस्य नवल किशोर यादव ने कहा “महिलाओं से शुरू से ही भेदभाव किया गया है.. और अब  यह वक़्त आ चुका है कि वे आगे आएँ”.. कार्यक्रम के बारे में उन्होंने यह कहा कि , “PMUN एक ऐसा मंच बच्चों को देता है जिस पर वैचारिक वाद विवाद किया जा सके…अपने तजुर्बे को छात्र और छात्राओं से शेयर करते हुए बिहार स्टेट हाइअर एजुकेशन काउंसिल के वायस चेरयमैन कामेश्वर झा ने बताया कि, “इन जैसे कार्यक्रम और मंचो ने मुझे इस मुक़ाम पर पहुंचाया है…जिस मंज़िल पर आप मुझे आज देख रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि , “PMUN एक बहुत ही अच्छा मंच है..जो बच्चों को प्रोत्साहन देता है।”

प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए, युवा आंट्रेप्रेनुर और PMUN के संस्थापक आमिर खान ने कहा, “हमें बच्चों से बहुत सीखने को मिलता है, वे अलग-अलग जटिल समस्याओं पर आसान उपाए बता जाते हैं, इन कार्यक्रम से मैं और मेरी टीम बहुत कुछ सीखती है।”उन्होंने कहा कि यह एक मंच है जो युवाओं को आवाज़ देने की कोशिश करती है.. और उन्हें संवेदनशील विषयों जैसे बीफ़ बैन पर वाद-विवाद का मौका….

इस दो-दिवसीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राएँ तीन समितियां… UN  Human Rights Council…UN विमन… और ऑल इंडिया पलिटिकल पार्टीज़ मीट में वाद-विवाद करेंगे….साथ ही Extremist youth recruitment… Gender unequality… और विमन रेज़र्वेशन पर भी इस सम्मेलन में चर्चा होगी….

Comments are closed.