बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – रोहतास एसपी ने अवैध वसूली के वीडियो के आधार पर एक ASI समेत 5 पुलिसवालो को किया निलंबित

282

रंजन कुमार सिंह, संवाददाता, रोहतास

पटना Live डेस्क। बिहार के रोहतास में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने तथा उसे संरक्षण देने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। निलंबित किये गए सभी पुलिसकर्मी मुफस्सिल थाना में तैनात थे। दरअसल, रोहतास के एसपी ने एक वीडियो फुटेज के आधार पर मुफस्सिल थाना के ASIदिलदार हुसैन, हवलदार कौशल कुमार सिंह के अलावे तीन सिपाहियों रिपु सदन सिंह (96) , अमित कुमार (891) और नीतीश कुमार आज़ाद (184) को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि इन दिनों जिला में बालू के अवैध कारोबार फल फूल रहा है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। इसी मामले में रोहतास के प्रभारी एसपी ने बताया कि उन्हें एक वीडियो फुटेज मिला था।जिसमें पुलिसकर्मी अनधिकृत रूप से बालू लदे ट्रकों को रोक रहे थे। इसी के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई के बाद जिला के पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।

आला अधिकारियों को ऐसी सूचना मिल रही थी कि निचले स्तर पर पुलिसकर्मी बालू के अवैध गोरखधंधे में सहयोग कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है तथा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसा जा रहा है।

Comments are closed.