बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (Exclusive वीडियो) पटना में दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने LIC एजेंट के घर को लूटा, जांच करने पहुची एसएसपी गरिमा मालिक 

296

शशि यादव, ब्यूरो कॉर्डिनेटर, पटना

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। हालात का अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटना पुलिस जब तक एक वारदात की जांच शुरू करती है तब दूसरी बड़ी वारदात को अपराधी अंजाम देकर शहर की भीड़ में शामिल हो जाते है और पुलिस सिर्फ दावे ही करती रह जाती है। लगातार बढ़ते अपराध से जहाँ पटनावासियों त्रस्त नज़र आ रहे है वही पटना पुलिस लगभग पस्त नजर आ रही है। हालात दिन ब दिन भयावह होते प्रतीत हो रहे है।

रात की बात कौन करे दिन के उजाले में अपराधियों द्वारा जरायम को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में पटना के रामकृष्णा नगर थाना अंतर्गत सोरांगपुर इलाके में 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने बंदूक के बल पर LIC एजेंट के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 5 की संख्या में रहे अपराधियों में 2 (दो) अपराधी घर के नीचे खड़े होकर रेकी कर रहे थे। जबकि 3 (तीन) मय हथियार घर के अंदर प्रवेश कर गए। अपराधियों ने शिक्षिका समेत तीन बच्चों को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है। पूरे इत्मिदान से 30 मिनट के अंदर घर का चप्पा चप्पा खंगाल डाला। वही कमरे में मौजूद आलमारी को तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात और दो लाख से अधिक कैश समेटा और चलते बने।

फ्लैट देखने के बहाने आये थे अपराधी

वही, मिल रही जानकारी के मुताबिक लुटेरे फ्लैट रेंट लेने की बात कहकर घर में दाखिल हुए थे। फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर लाखो लूट कर चलते बने। वही दिनदहाड़े लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही रामकृष्णा नगर थाना पुलिस के होश उड़ गए। वही स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुची एसएसपी से थानेदार के घटना की जानकारी दिए जाने के बाद भी काफी देर से घटना स्थल पर पहुचने की शिकायत की।

वही, दूसरी तरफ दिनदहाड़े लूट के मामले की जानकारी मिलते ही SSP गरिमा मल्लिक अपने दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचीं।।जहां उन्होंने पूरी वारदात की जानकारी हासिल की और अपने स्तर से जांच को आगे बढ़ाने ख़ातिर जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।

एसएसपी को मिली थानेदार को

जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए SSP गरिमा मल्लिक ने लूट की इस वारदात का जल्द ही उद्भेदन होने की बात कहते हुए कहा कि जांच के लिए एफएसएल और स्निफर डॉग टीम से लेकर तमाम तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। वही रामकृष्ण नगर थानेदार के बाबत मिली शिकायत पर एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अगर स्थानीय थानेदार की शिथिलता सामने आई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करूंगी।

Comments are closed.