बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

67वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए 30 सितंबर से एप्लीकेशन शुरू,जानें जरूरी बातें

647

पटना Live डेस्क। BPSC 67 वीं परीक्षा की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा से संबंधित भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक आधिकारिक साइट bpsc।bih।nic।in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार 67 वीं कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी 15 नवंबर, 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 555 पदों में बिहार प्रशासनिक सेवा में 88 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – bpsc।bih।nic।in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर बीपीएससी अधिसूचना के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन बीपीएससी अधिसूचना पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगी। इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

Comments are closed.