बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Fact & Findings(Super Exclusive) विगत 30 मई को खुली कॉलर में कोर्ट पहुचने पर प्रधान सचिव को HC के जज ने फटकारा पूछा ये सिनेमा हॉल है?

13 दिन बाद viral हो रहे इस वीडियो से तकरीबन 8 दिन पहले पटना हाईकोर्ट के इन्हीं जज साहब पी बी बजंथरी के कोर्ट में एक आईएएस सह वर्त्तमान DM मधेपुरा उपस्थित हुए और उन्होंने भी, फिर जज साहब ने क्या ऐसा पूछा की वो माफी माफी मांगते रहे पर ...

1,141

पटना Live डेस्क। बिहार में बीते महीने की 30 तारीख (मई) को पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई के दौरान जज ने एक सीनियर IAS ऑफिसर को उनके ड्रेस कोड पर जमकर फटकार लगाई। जज ने IAS ऑफिसर आनंद किशोर (IAS Anand Kishor) को डांटते हुए कहा कि ‘क्या वो मूवी हॉल में आए हैं।’ वहीं जज साहब की फटकार के दौरान ऑफिसर अपनी सफाई देते हुए नजर आए। वो यह बताने की कोशिश करते नजर आए कि उन्हे कोर्ट में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड का पता ही नहीं था। यह पहला मामला नही  है जब पीबी बजंथरी (Justice PB Bajanthri) की अदालत द्वारा आईएएस अधिकारी की क्लास लगी हो। लेकिन घटना के 11 दिनों बाद शनिवार से घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सूबे के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं। पहले आप यह वायरल एक्सक्लूसिव वीडियों देखिए जो हमने सबसे पहले 3 जून को चलाया था पर हमारे youtube चैनल के यूट्यूब द्वारा डिलिट कर दिए जाने से आप सभी नही देख पाए। देखिए 

Patna High Court Viral Video:हाई कोर्ट Judge P. B Bajanthri ने IAS Anand Kishore को फटकार|Hindi News

                 IAS ऑफिसर के ड्रेस कोड को देखकर जज पीबी बजंथरी ने पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज का सवाल सुन हैरान नजर आए।अधिकारी बस खड़े होकर जज की बात सुनते रहे थे।तभी इस बीच जज बजंथरी ने पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोड में अदालत में आना है? ये क्या हो रहा है। बिहार के IAS ऑफिसर को क्या हो गया है। जज ने कहा कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए,इस दौरान आईएएस अधिकारी अपने आसपास मौजूद वकील को देखते नज़र आए।

Viral Video का असली सच व सही खबर

विगत दो दिनो से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियों लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर चुकी बड़ी है सरकार के शीर्ष नौकरशाह में शुमार आईएएस अधिकारी से जुड़ी है। हमने इसके सच को टटोलने की कवायद शुरू कर दी। तो पता चला कि कुछ दिन पहले ही इन्ही मान्यवर जज साहब ने एक DM को बिल्कुल ऐसी ही ड्रेसिंग ख़ातिर जमकर क्लास लगाई थी। मामला अभी तरोताज़ा ही था कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव (नगर विकास) आनंद किशोर पटना हाईकोर्ट के उन्ही जज साहब की कोर्ट में एक कार्यवाही के दौरान शर्ट पहनकर आ गए इस दौरान उनकी शर्ट का कॉलर खुला था।

मधेपुरा DM को भी HC की जोरदार फटकार

                 दरअसल, 30 जून 2022 के दिन हुए इस डॉट फटकार कार्यक्रम से पहले ही माननीय जज साहब P. B Bajanthri के कोर्ट में एक वीक पहले ही सूबे के मधेपुरा जिले के वर्त्तमान डीएम (DM) व 2014 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी श्याम मीणा को भी माननीय जज साहब द्वारा कोर्ट में अनौपचारिक कपड़ों में आने ख़ातिर जमकर लताड़ लगाई थी। तब मधेपुरा डीएम ने लगातार माफी माँगते हुए किसी तरह मामले को संभाल लिया। लेकिन पटना Live आपका उस दिन का एक्सक्लूसिव वीडियो दिखा रहा है देखिए क्या हुआ था उस दिन

                  बता दें कि अधिकारियों के लिए अदालत में उपस्थिति के लिए औपचारिक पोशाक में होने का चलन है। यहां तक कि केस के वादियों द्वारा भी अदालतों में अनौपचारिक कपड़ों में आने पर जज द्वारा निंदा की जाती है।उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में,वकीलों और अधिकारियों को उचित पोशाक में नहीं होने आने पर फटकार लगाने के कई उदाहरण हैं।।हालांकि IPS और रक्षा अधिकारियों से अलग आईएएस अधिकारियों के लिए कोई आधिकारिक “ड्रेस कोड” नहीं है, लेकिन अपेक्षा की जाती है कि वे कोट पहनकर अदालती कार्यवाही में शिरकत करे। ऐसा पुरुषों के मामले में प्रचलन रहा है।

Comments are closed.