बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Video – लॉकडाउन के बीच पटना में अपराधी हुए अनलॉक, दिनदहाड़े हथियार के नोक पर की लाखों की लूट

राजधानी पटना में हथियार के बल व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

709

पटना Live डेस्क। बिहार में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लागू है। पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम को मैदान में उतारा गया है लेकिन इस बीच राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लॉकडाउन में ‘अनलॉक’ अपराधी दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर 5 से 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। वारदात पटना सिटी इलाके की है जहां मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाश एक दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर 5 से 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं।

              पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि तीन बाइक पर 4 की संख्या में अपराधी थे। अपराधियों के पास हथियार थे। दुकान से लौटने के समय बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। जब वह बाइक से आ रहे थे तब बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी फिर बाकि के बदमाश पीछे से आये और उन्होंने हथियार भिड़ा दिया। दुकानदार ने बताया कि उसके पास झोला था जिसमें तक़रीबन 5 से 6 लाख रुपये थे। हिसाब के अन्य कागजात भी थे। अपराधी उसे ले भागे हैं। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है पता लगाया जा रहा है कि अपराधी किस दिशा में भागे हैं। घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार अमनदीप ने बताया कि

Comments are closed.