बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News -“शराबबंदी’ वाले बिहार में “शपथ” भूल शराब पी रहे दरोगा को एसपी ने करवाया गिरफ्तार

खगड़िया में थाना परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास में बड़े आराम से शराब पी रहे दरोगा को इंस्पेक्टर ने रंगेहाथ पकड़ा तो SP ने निलंबित कर भेजा जेल

1,059

पटना Live डेस्क।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू कर रखी है। इसका मतलब है कि शराब पीना या बेचना कानूनन अपराध है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी (Liqour Ban In Bihar) को अपनी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि गिनाते अघाते नहीं हैं। लेेकिन  इस आदेश के बावजूद आम लोगों के साथ-साथ खाकी व खादीवाले भी शराब पीते पकड़े गए हैं और पकड़े जा रहे है। जबकि बिहार में पुलिसवालों को तो  बकायदा शराब नही पीने की शपथ भी कई दफ़ा दिलाई गई है। लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त क्या है वो हर आमो खास को पता है। हक़ीक़त ये है कि जिन कंधों के भरोसे सुबे में कथित पूर्ण शराबबन्दी लगाई गई है वो ही इसको जमकर न केवल पलीता लगा रहे है बल्कि जमकर कमाई भी कर रहे है।साथ ही साथ पूर्ण शराबबंदी को पालन करवाने वाली बिहार  पुलिस खुद भी शराब पीने के जुर्म में जेल यात्रा पर जा रही है।

                इसी ज़मीनी हक़ीक़त का पुनः एक बार खुलासा तब हुआ जब रविवार को खगड़िया में अपने सरकारी आवास में दरोगा राजकुमार सिंह बैठकर शराब पी रहे थे। दरअसल खगड़िया के नगर थाना में पदस्थापित दरोगा राजकुमार सिंह रविवार की देर शाम थाना परिसर स्थित अपने आवास में पुरसुकून तरिके से शराब पी रहे थे। इसकी सूचना किसी माध्यम से एसपी अमितेश कुमार तक पहुच गई। फिर क्या था। SP अमितेश कुमार ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया।एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ने दरोगा राजकुमार सिंह को थाना परिसर के उनके आवास से उन्हें शराब की बोतल व शराब पीते हुए हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद दरोगा की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद सदर PHC में मेडिकल जांच करवाया तो एसआई के शरीर में 85.3 प्रतिशत अल्कोहल की पुष्टि की गई। इसके बाद नगर पुलिस ने शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। नगर थाने में उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 37 (B) के तहत मामला दर्ज करते हुए उनको जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसपी के आदेशन पर हुई कार्रवाई

दारोगा की गिरफ्तारी के बाबत इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इधर, शराब पीने के जुर्म में दरोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दारोगा अक्सर थाना परिसर में स्थित अपने आवास में अक्सर शराब का सेवन करते थे। साथ ही नशे में ऊटपटांग हरकते भी करते थे।

रविवार को भी एसआई राजकुमार सिंह महफ़िल सजाए बैठे थे कि तभी किसी ने एसपी साहब को इसकी इत्तिला दे दी फिर क्या था शराबी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई करते उन्हें गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया और अग्रतर प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा।

Comments are closed.