बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – पटना एसएसपी समेत 2006 बैच के 5 आईपीएस अधिकारियों को मिली DIG में प्रोन्नति साथ ही मिली नई जिम्मेदारिया

1,153
  • 2006 बैच के बिहार कैडर के 5 आईपीएस प्रोन्नत
  • पटना एसएसपी रही गरिमा मलिक बनी DIG
  • प्रोन्नति के साथ ही मिली पदस्थापना हुई

पटना Live डेस्क।नववर्ष ट्वेंटी20 के पहले दिन ही बिहार कैडर के 2006 बैच के 5 IPS अधिकारियों को डीआईजी के रूप में प्रोन्नति मिली है। इनमें प्रमोशन लिस्ट में पटना की एसएसपी श्रीमती गरिमा मलिक का नाम भी शामिल हैं। इस संबंध में बिहार सरकार गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।नव प्रोन्नत DIG बनाए गए आपीएस अधिकारियों के नाम है – अनुसूया रण सिंह साहू ,सुजीत कुमार,सिद्धार्थ मोहन जैन,गरिमा मलिक और एस .प्रेमलता शामिल हैं।

वही नव प्रोन्नत DIG अधिकारियों को नई जिम्मेदारिया भी सौप दी गई है। नवनियुक्त DIG सुजीत कुमार को पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर की कमान सौंपी गई है। वही अनुसूया रण सिंह साहू को वितंतु एवं तकनीकी सेवा में तो वही सिद्धार्थ मोहन जैन को पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) समेत अतिरिक्त प्रभाव सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल का दिया गया है। वही, DIG श्रीमती गरिमा मलिक को अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात किया गया है। वही DIG एस .प्रेमलता को लोकायुक्त कार्यालय की जिम्मदारी सौंपी गई है।

वही, दूसरी तरफ नववर्ष के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर आम आदमी समेत सियासी ज़मानत के तमाम लोगो के अलावे प्रशासनिक अमले के लोग पहुचे। इसी दौरान  नववर्ष के अवसर पर CMआवास में शिष्टाचार मुलाकात ख़ातिर पटना के DM कुमार रवि समेत नव प्रोन्नत DIG(अपराध अनुसंधान) के तौर पर प्रोन्नत आईपीएस श्रीमती गरिमा मलिक पहुची। प्रशासनिक अमले के संग मुख्यमंत्री ने वार्तालाप करते हुए कुछ वक्त गुजारा।

Comments are closed.