बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में अगमकुआं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन चेकिंग में हथियार संग युवक गिरफ्तार,पूर्व में भी जा चुका है जेल

294

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की कवायद के बीच एसएसपी पटना के सख्त निर्देश पर तमाम थानाध्यक्ष सड़को पर उतर गए है। राजधानी में लगातार जरायमपेशा लोगो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वाहनों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है। इसी क्रम में अगमकुआं थाना पुलिस को अहम सफ़लता मिली है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शाम के समय क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस को एक देसी कट्टा बरामद हुआ। युवक को मय हथियार धर दबोच पुलिस थाने लाई और पूछताछ शुरू की तो युवक , ने अपना नाम सोनू पिता रामप्रसाद यादव पता कुम्हरार बताया।

              अगमकुआं पुलिस द्वारा हथियार के संग गिरफ्तार सोनू पूर्व में भी जेल जा चुका है। पूर्व में पड़ोसी जिले वैशाली के दियारा क्षेत्र के बिद्दुपुर थाना द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेजा गया था। वही सोनू से बरामद हथियार के बाबत पुलिस लगातार पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही तो आखिर वो कमर में हथियार क्यो खोंस कर घुम रहा था?

Comments are closed.