बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू

449

पटना Live डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज शुक्रवार को कराई जा रही है। इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। फिलहाल वोटिंग जारी है। पंचायत चुनाव के दौरान आज कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। आज कुल 10 जिलों में मतदान हो रहा है। इनमें जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और मुंगेर शामिल है।

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस अधिकारी, जवानों को तैनात किया गया है। पहले चरण में जमुई के सिकंदरा, अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर, गया के बेलागंज और खिजरसराय, कैमूर के कुदरा, नवादा के गोविंदपुर, बांका के धोरैया, रोहतास के दावथ और संझौली, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको और मुंगेर के तारापुर प्रखंडों में मतदान हो रहा है।

छह पदों में पंचायत सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट बॉक्स से हो रहा है। वोटर्स फोटो पहचान पत्र या वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर मतदाताओं को मतदान की इजाजत दी गयी है।

 

 

 

 

Comments are closed.