बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले विवेक ठाकुर, बिहार में हस्तकला उद्योग के जिर्णोद्धार का किया आग्रह

293

पटना Live डेस्क। बीजेपी नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार के भूले हुए हस्तकला उद्योग केंद्रों का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया।

विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में मशीनरी आधुनिकता, पूंजी और बाजार के आभाव में कुछ हस्तकला उद्योग समाप्त हो चुके हैं और कुछ समाप्त होने के कागार पर हैं। बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग को सफलता से व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।

विवेक ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाकात में औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग केंद्र, नवादा के कादिरगंज व शेखोदेउरा स्थित वस्त्र हस्तकला उद्योग केंद्र, पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी के वस्त्र हस्तकला उद्योग केन्द्र तथा पटना के परेव स्थित बर्तन हस्तकला उद्योग केंद्रों के विकास हेतु आग्रह किया।

विवेक ठाकुर के आग्रह पर पीयूष गोयल ने अधिकारियों को इन हस्तकला उद्योग केंद्रों का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। सांसद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को नवादा के कादिरगंज में बने वस्त्र भेंट कर अभिवादन किया।

Comments are closed.