बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘जो शिक्षक पढ़ा नहीं सकते उन्हें दूसरे विभागों में रखा जाए’ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-‘शिक्षकों को मिड डे मील से अलग किया जाए’

168

पटना Live डेस्क.  केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि स्कूलों में जो शिक्षक पढ़ा नहीं सकते वो शिक्षक दूसरे विभाग में काम करेंगे…उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक स्कूल में ऐसे हैं,जिन्हें पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं है..बल्कि विकास की राशि से बनने वाले भवन पर नजर रखते हैं..और वैसे शिक्षकों में सुधार संभव नहीं है….उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को पुनर्मूल्यांकन कर विद्यालय के शिक्षण कार्य से हटाकर किसी दूसरे विभाग में काम करने की सलाह दी…उन्होंने कहा कि आज शिक्षक खिचड़ी खिलाने में लगे हैं.. इसलिए विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती.. खिचड़ी के काम से शिक्षक को हटाया जाये.. तभी बिहार में शिक्षा में सुधार होगा.. वे गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित शिक्षा सुधार सम्मेलन कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे..कुशवाहा ने कहा कि आज बिहार में एनडीए की सरकार है.. इसलिए शिक्षा में सुधार के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि शिक्षा सुधारने की जरूरत है…ग्रामीण स्तर पर भी गरीब तबके के बच्चे पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाते… यदि उसे सही पढ़ाई मिले तो ग्रामीण स्तर के बच्चे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर एवं इंजीनियर बन सकते हैं..

 

Comments are closed.