बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार-उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज दिखे साथ, लालू यादव और मुलायम सिंह यादव में हुई मुलाकात

603

पटना Live डेस्क। राजनीति के दो दिग्गज का मिलन हुआ है अभी-अभी दिल्ली में। राजद सुप्रीमो लालू यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बीच मुलाकात हुई। दो दिग्गज राजनीतिक सितारों के इस मिलन के बाद बिहार से यूपी तक के सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है। इस मुलाकात के गवाह बने हैं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। इस मुलाकात की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है कि अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
हालांकि, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है- ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।’
दरअसल, सपा संस्थापक य यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बीमार हैं और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी बीमार हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हो रहा है। पिछले सप्ताह में लालू ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपने आवास से बाहर भी निकले थे। बताया जाता है कि तबीयत में सुधार होने के बाद लालू यादव आज मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए गए। मौके पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश सिंह यादव भी मौजूद रहे।
लालू व मुलायम की इस मुलाकात से बिहार से लेकर यूपी तक के सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है। इस मुलाकात के मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाला है और अखिलेश यादव योगी सरकार के खिलाफ महागठबंधन बनाने की जुगत में लग गये हैं। हालांकि, कहा तो यही जा रहा है कि यह शिष्टाचार मुलाकात है। लेकिन, पॉलिटिकल एक्सपर्ट इसे सियासी चश्मे से देख रहे हैं। वे मान रहे हैं कि इस मिलन का यूपी चुनाव में इंपैक्ट पड़ेगा। उनके वोटर चार्ज हो जाएंगे।
गौरतलब है कि तीसरे मोर्चे के दृष्टिकोण से भी यह मुलाकात मायने रखता है। इसके पहले पिछले सप्ताह ही राजनीति के धुरंधर शरद पवार ने लालू यादव से मुलाकात की थी। उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश सिंह यादव इसके पहले भी मिल चुके हैं। खास बात कि कल ही तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा में मुलाकात की थी। मौके पर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद थे। बहरहाल, लालू व मुलायम के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात की गूंज यूपी और बिहार दोनों जगहों पर सुनाई पड़ने लगी है।

Comments are closed.