बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर सम्राट चौधरी बोले- ‘पीएम बनने के लिए पहले वैकेंसी भी होनी जरूरी’

1,003

पटना Live डेस्क। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मैटेरियल बताया है। बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा के दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था। सम्राट चौधरी ने कहा JDU के उम्मीदवार नीतीश कुमार पीएम के रूप में है। पीएम बनने के लिए पहले चुनाव या वैकेंसी होनी जरूरी है। देश में नरेंद्र मोदी 2024 तक प्रधानमंत्री रहेंगे। उसके बाद 10 सालों तक प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नरेंद्र मोदी के लिए सुरक्षित है।

गौरतलब हो कि जेडीयू के पार्लियामेंट बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं। उनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं। कुशवाहा ने यह भी कहा था कि, ‘हां जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कह रहा हूं, हम लोग गठबंधन में उनके साथ हैं। लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की सभी काबलियत हैं। इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं।

Comments are closed.