बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

टॉपर घोटाला और आईपीएस मनु महाराज – फिर खुल रहे है राज ,पढ़े सच आप भी सोचने को मजबूर हो जायेंगे

231

पटना Live डेस्क। वर्ष 2016 में बिहार की शिक्षा व्यवस्था की चुले हिला देने वाले टॉपर्स घोटाले की छाया मद्धिम पड़ती जा रही थी, की अचानक फिर एक बार 30 तारीख को 11 बजे इंटर का रिजल्ट निकलते ही घमासान मच गया। फिर एक बार टॉपर ग़िरफ़्तार हो गया। अब जरा इस अजीब सा इत्तेफ़ाक़ देखिए।

इंटर टॉपर घोटाला 2016 और 2017 में अजीब इत्तफाक। दोनों कांडो का केस नंबर एक।पिछले साल 270 /16 और गणेश मामले में भी केस नंबर 270/17 कोतवाली थाने मे दर्ज हुआ है। मामले का खुलासा एसएसपी मनु महाराज की टीम ने किया था इस बार भी एसएसपी मनु महाराज अभी अभी गणेश से पूछताछ कर बाहर निकले है। बकौल एसएसपी के

Comments are closed.