बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कटक से पटना पहुंची NDRF की तीन टीमें, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में करेगी राहत कार्य

320

पटना Live डेस्क। पटना में बाढ़ से स्थिति बिगड़ती जा रही है। पटना के मोकामा सहित कई क्षेत्रों लोगों के घरों में पानी भर गया है। यहां तक की घर से आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा रहा है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मंगलवार को ओडिशा के कटक से एनडीआएफ की तीन टीमें पटना एयरपोर्ट पहुंची। अब ये टीमें जल्द ही राहत और बचाव कार्य शुरू करेंगी। गंगा की भयावह स्थिति को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को कटिहार, मोकामा, लखीसराय भेजा गया है।
मंगलवार को ओडिशा से लगभग 100 जवान और अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीमें वायु सेना के विशेष विमान से पटना एय़रपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।ओडिशा के कटक से आई एनडीआरएफ अपने साथ टीमें रेडियो सेट, सेटेलाइट फोन, लाइव जैकेट, मोटर बोट और अन्य आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची। टीम के कई जवानों को डीप ड्राइविंग की भी ट्रेनिंग दी गई है। सभी जवान पटना के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में तैनात हैं और लोगों की मदद में जुटे हैं।
बात करें पटना के मोकामा जिले की तो, मोकामा टाल में हरोहर, मुहाने जैसी सभी नदियां में रिकॉर्ड स्तर पर पानी बढ़ा हुआ है।वहीं लखीसराय, बेगूसराय और पटना जिले के समीप हाथीदह स्टेशन के पास पिछले कई दिनों से एनएच 80 जलमग्न है।

Comments are closed.