बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सासाराम में खेलने के दौरान नदी में गिरे तीन बच्चे, घर में मचा कोहराम

539

पटना Live डेस्क। सासाराम में सोन नदी के किनारे खेलने के क्रम में शुक्रवार की शाम तीन बच्चे सोन नदी में जा गिरे, जिसमें से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया , लेकिन एक बच्ची की खोज जारी है। सभी बच्चे तिलौथू उत्तर पट्टी निवासी हैं। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से नदी में बच्ची को खोजा जा रहा है। मौके पर बीडीओ संजय कुमार व स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद है।
ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर पट्टी निवासी राजू चौधरी की इकलौती पांच वर्षीया पुत्री रिया कुमारी व सात वर्षीय प्रिंस कुमार तथा देवानंद चौधरी का पुत्र एवं अन्य छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच सोन नदी के किनारे लगे नाव पर चढऩे के क्रम में रिया, प्रिंस एव देवा चौधरी का पुत्र नदी में जा गिरे, जिसमें से वहां मौजूद गांव की एक महिला ने किसी तरह दो बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन रिया के गहरे पानी में चले जाने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका।
बताया जाता है कि सोन नदी के किनारे मोहल्ले के आधा दर्जन बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच रिया कुमारी,उसका भाई प्रिंस कुमार व एक अन्य बच्चा खेलते खेलते सोन नदी में जा गिरे। उसी समय मोहल्ले की बुचिया बुआ मोहर्रम का प्रवाहित करने जा रही थी।, जिनकी नजर इन तीनों डूब रहे बच्चों पर पड़ी। आनन-फानन में सोन नदी में अपना समान फेंकते हुए प्रिंस एवं देवानंद के पुत्र को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, पर रिया कुमारी के गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे नहीं बचा सकी।

Comments are closed.