बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

CM नीतीश के साथ PM मोदी से मिलेंगे बिहार के ये 11 नेता

623

पटना Live डेस्क। जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर विमर्श करने के लिए आगामी 23 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा। सोमवार को दिन के 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में सीएम नीतीश के साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल रहेंगे। पीएम से मुलाकात करने वाले डेलिगेशन में कौन-कौन नेता शामिल रहेंगे उनके नाम भी अब सामने आ गए हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलेगा उनमें जदयू का प्रतिनिधित्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। वहीं राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हम से जीतन राम मांझी, भाकपा (माले) की ओर से विधायक दल के नेता महबूब आलम, भाकपा की ओर से रामरतन सिंह, माकपा की ओर से अजय कुमार तथा वीआइपी का प्रतिनिधित्व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी करेंगे। तेजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली के निकल गए हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा से दो बार जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में मांग की गई थी कि साल 2021 में होने वाली जनगणना में जातीय आंकड़े दिए जाएं। सबसे पहले साल 2019 में विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया था और दूसरी बार बीते साल फरवरी में विधानसभा की तरफ से इस प्रस्ताव को पारित किया गया था। इसके बाद जब तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया तो सीएम नीतीश ने जातीय जनगणना पर बात करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समय मांगा था।

Comments are closed.