बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेल टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी,दो हफ्तों का मांगा समय,राबड़ी देवी से भी पूछताछ की तैयारी में ईडी…

188

पटना Live डेस्क. रेल टेंडर घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बाद अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए…तेजस्वी यादव ने सीबीआई से पूछताछ के लिए दो हफ्तों का समय मांगा है…अब सीबीआई तेजस्वी से बाद में पूछताछ करेगी…उल्लेखनीय है कि आज ही तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होना था…इस मामले में सीबीआइ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को दिल्ली तलब किया था…

इससे पहले रेलवे होटल घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए…उनके वकील सीबीआइ मुख्यालय पहुंचे और पूछताछ के लिए दो हफ्ते का वक्त देने की मांग की… वहीं सीबीआइ का कहना है कि उनकी इस अपील पर विचार किया जा रहा है… जल्द ही पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा जायेगा…

उधर खबरें यह भी आ रही है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली बुलाया है.. उन्हें 27 सितंबर को ईडी मुख्यालय में प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है.. परंतु सूत्रों के अनुसार  इस बात को लेकर अभी संशय बना हुआ है कि वह ईडी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब देंगी..राबड़ी देवी से ईडी उसी मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है, जिस मामले में सीबीआइ ने मुकदमा दर्ज कर रखा है.. सीबीआइ ने जुलाई महीने में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव तथा पत्नी राबड़ी देवी पर मुकदमा दर्ज किया था…

 

 

 

 

Comments are closed.