बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर डकैती करने वाला निकला ASI का बेटा,पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा,दो और आरोपी गिरफ्तार

227

पटना Live डेस्क. भागलपुर में सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर हुई डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है..जब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तो गिरफ्तार आरोपियों को देखकर पुलिस भी भौंचक्की रह गई..दरअसल इस डकैती कांड में रंगरा इलाके का रहने वाला और बाराहाट में पोस्टेड एएसआई ओमप्रकाश ठाकुर का बेटा ब्रजेश कुमार भी शामिल है.. इसके अलावा आरोपियों में बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज का रहने वाला सौरव साह उर्फ कुंदन साह और मुंदीचक का रहने वाला आकाश कुमार शामिल है…

पुलिस की टीम ने तीनों को रविवार की रात अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा था… जिन्होंने 17 अगस्त को दिनदहाड़े उक्त वारदात को अंजाम दिया था… पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल कुछ और बदमाशों की जानकारी भी पुलिस को मिली है… जिनकी संख्या 6 से 7 के करीब बताई जा रही है…मोबाइल लोकेशन पर तीनों की गिरफ्तारी की गई है… यह खुलासा तकनीकी सेल की मदद से हुआ.. गिरफ्तार आरोपी ब्रजेश खुद को एक स्थानीय चैनल का रिपोर्टर बताता था, जो घटना के दिन हिरासत में होने के बावजूद बच निकला था.. इस कांड में 6-7 और संदिग्धों की तलाश जा रही है..

महंगे मोबाइल और ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाला एएसआई का बेटा ब्रजेश उसी इलाके में किराए के मकान में रहता था..उसका दावा है कि वो पत्रकारिता भी करता था..लेकिन रुपयों की तंगी ने उसे घरों  में डकैती करने को मजबूर कर दिया…ब्रजेश के साथ गिरफ्तार होने वाले दो अन्य लड़कों से उसकी दोस्ती काफी समय पहले से थी..

दरअसल सैल्स टैक्स ऑफिसर रीता कुमारी के माता-पिता शहर के न्यू शिवपुरी मोहल्ले मे रहते हैं.. 17 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे दो युवक किराए पर मकान लेने के बहाने आए और रीता की मां मंजू देवी से गेट खोलने को कहा… गेट खोलने पर बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रीता कुमारी की मां से अलमीरा की चाबी मांगी.. आनाकानी करने पर दूसरे बदमाश ने पिस्टल से उसके माथा पर हमला कर दिया..और सामान लूटकर चलते बने…

 

 

 

Comments are closed.