बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के रणनीतिकार को कहा प्रवासी सलाहकार, ट्वीट कर कही ये बात

756

पटना Live डेस्क। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक्शन में आते ही राजद के अंदरखाने में भूचाल आ गया। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटाए जाने को लेकर लालू परिवार में घमासान छिड़ गया है। तेजप्रताप यादव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। तेजप्रताप एक के एक ट्वीट कर निशाना साध रहे हैं। जगदानंद सिंह के बाद तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के रणनीतिकार संजय यादव पर सीधा हमला बोला है।
तेजप्रताप ट्वीट कर कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ।।वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।
तेज प्रताप का सीधा आरोप है कि संजय यादव जो हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके इशारों पर पार्टी चल रही है, उन्होंने संजय यादव की हैसियत बताते हुए लिखा है कि वह किसी को सरपंच तक नहीं बनवा सकते। लेकिन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखा रहे हैं। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि संजय यादव एक ऐसे प्रवासी सलाहकार है, जो लालू परिवार और आरजेडी में मतभेद पैदा करवा रहे हैं।
दरअसल तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं। संजय ने दिल्ली से एमएससी‌ और एमबीए की पढ़ाई की है। वे एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे। तेजस्वी से मुलाकात के बाद नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ज्वाइन की थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में भी संजय यादव ने आरजेडी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी। तेज प्रताप का के निशाने पर तेजस्वी यादव ही दिख रहे हैं।
गौरतलब हो कि बुधवार को तेजप्रताप के करीबी छात्र आरजेडी के अध्‍यक्ष आकाश यादव को जगदानंद सिंह द्वारा पद से हटाए जाने के बाद पार्टी और परिवार, दोनों में बवाल मचा है। तेज प्रताप के तेवर बता रहे हैं कि यह तूफान अब जल्‍दी थमने वाला नहीं है। तेजप्रताप का कहना है कि बिना नोटिस दिए छात्र आरजेडी के अध्यक्ष को पार्टी ने हटा दिया गया है। बिना नोटिस के हटा देना गलत है।

Comments are closed.