बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

CM नीतीश को दे दिया PM मोदी ने मुलाकात का समय, तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ

880

पटना Live डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना पर बात करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समय मांगा था। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की ओर से समय दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने तीन अगस्त को ही पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसका जवाब नीतीश कुमार को मिल गया है। नीतीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर मुलाकात की तारीख के बारे में बताया है।
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। सीएम नीतीश ने लिखा है कि ‘’जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया।’’

गौरतलब है कि विपक्ष के नेताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 30 जुलाई को विधानसभा में सीएम से मिलकर जातीय जनगणना को लेकर पीएम को पत्र लिखने का आग्रह किया था। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि बिहार का प्रतिनिधिमंडल सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलकर जातीय जनगणना कराने पर अपनी बात रखे। इसके बाद सीएम ने पत्र लिखकर पीएम से मिलने का समय मांगा है। और इस संबंध में सीएम ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार अगर देश में जातीय जनगणना नहीं कराती है तो बिहार में किस जाति की कितनी संख्या है, इसकी गणना राज्य स्तर पर करायी जा सकती है। इसके लिए वे आपस में विचार-विमर्श करेंगे।

Comments are closed.