बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(Live वीडियो) जन जन तक संगठन के उद्देश्यों को पहुचाने ख़ातिर डीएसएस का कार्यक्रम आयोजित, संबोधन में तेजप्रताप ने उपस्थित सदस्यों को दिए टिप्स और सलाह

320

पटना Live डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ (डीएसएस) के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सूबे के कोने कोने से संगठन के सदस्य और पदाधिकारी पहुचे। इस मौके पर डीएसएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाने और संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए इसके विस्तार पर चर्चा और कार्यक्रम घोषित करना रहा।

                      डीएसएस की आधिकारी ड्रेस कोड यानी हरि टोपी उजाला शर्ट और हरा पैंट पहनकर तेजप्रताप यादव कार्यक्रम में शिकरत करने मंच पर आये। संगठन के अन्य पदाधिकारी भी डीएसएस ड्रेस कोड में मंच पर उपस्थित थे। सर्व प्रथम संगठन के झंडे को सलामी दी गई। फिर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
तेज प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि डीएसएस एक धर्मनिरपेक्ष संघ है। इसमें सभी धर्मों के लोग दुनियाभर में शांति की स्थापना के संकल्प के साथ जुड़े है और जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संगठन आरएसएस की धार्मिक कट्टरता की जवाब देने के लिए संकल्पित है।


तेजप्रताप ने कहा कि आज आरएसएस धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहा है। देश और समाज को बांट रहा है लेकिन हम उसके मंसूबे साकार होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि डीएसएस आरएसएस का मुकाबला करेगा। इस मौके पर तेज प्रताप ने संगठन। के मूल उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की फिर उन्होंने संगठन के विस्तार और उद्देश्यों को आम आदमी तक पहुचाने की कवायद कैसे प्रभावी ढंग से हो इस विषय पर अपनी रणनीतियों और तय कार्यक्रमो को भी उपस्थित कार्यकर्ताओं से साझा किया।साथ ही वर्त्तमान दौर की सियासी वैमनस्यता को तारांकित करते हुए इससे समाज मे पैदा हो रहे भटकाव और अलगाव की कोशिशों पर भी चर्चा करते हुए संगठन के सदस्यों से चर्चा की और इस दुराव को कम करने ख़ातिर संगठन कि भूमिका को अहमियत देते हुए समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को सुदृढ करने को सैदव तत्पर रहने की वकालत भी की। साथ ही सभी को अपनी जिम्मेदारी का समुचित निर्वहन की सलाह भी दी।

Comments are closed.