बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

खतरनाक स्टंट ने ली दो की जान,तीसरा किसी तरह बचा,पुल के उपर से लगाई नदी में छलांग

253

पटना Live  डेस्क.  स्टंट करना आजकल एक फैशन सा बनता जा रहा है. कोई बाइक से स्टंट करता है, तो कोई रेल की पटरियों पर.लेकिन इस खतरनाक स्टंट के चलते अधिकांश लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.ताजा मामला भी स्टंट से ही जुड़ा हुआ है जो कि पूर्णियां जिले का है. यहां उफनाई नदी में पुल के उपर से स्टंट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया और दो युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई जबकि तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते जिले के रौटा नदी में इन दिनों बाढ़ आयी हुई है. लेकिन ये तीनों युवक पर तो मौज मस्ती का शौक सवार था सो तीनों युवकों ने नदी के उपर बने पुल से स्टंट करने की सोची. ये तीनों पुल के उपर से ही नदीं में छलांग लगाते और फिर किसी तरह बाहर निकल आते. इसी दौरान छलांग लगाने के बाद दो युवक गहरे पानी में चले गए और नदी की तेज धार में बह गए. जबकि तीसरा युवक को डूबता देख स्थानीय लोग मदद को आए और किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाला. फिलहाल नदी में डूबे दोनों युवकों में से एक की लाश को गोतखोरों की मदद से नदी के बाहर निकाला जा सका है जबकि दूसरे युवक के शव की  तलाश अभी भी जारी है और उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा रोक के बावजूद लोग नदी में उपर से छलांग लगा कर स्नान करते हैं जिस कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं.

इधर मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवारवालों का कहना है कि ये तीनों युवक बाहर घूमने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन ये तीनों घूमने की बजाए नदी में स्टंट करने लगे.

Comments are closed.