बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गंगा नदी की वर्तमान हालत पर स्वामी चिदानंद ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात,नदी को स्वच्छ रखने के उपायों पर हुई चर्चा

244

पटना Live डेस्क.  गंगा नदी की वर्तमान हालत पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष और ग्लोबल इंटरफेथ एलायंस के सह संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की…बैठक में उन्होंने गंगा की तटों की स्वच्छता के साथ हरित गलियारा और जैविक खेती के बारे में सीएम नीतीश कुमार से विस्तार से चर्चा की..इस मौके पर उन्होंने गंगा एक्ट की कॉपी और रूद्राक्ष का पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया….गंगा को सहेजने के प्लान के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए स्वामी चिदानंद ने कहा कि उऩका संस्थान जीवा…गंगा एक्शन परिवार और अन्य संस्थाएं दो लाख पौधे लगाने जा रही है…उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों तटों पर हरित गलियारा, हरित शवदाह गृह, जैविक खेती और वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदूषण को कम करना संभव हो सकता है…

गंगा के किनारे स्थित गांवों व शहरों को खुले में शौच से मुक्त कराना बहुत ही आवश्यक है.. इस क्रम में स्वामी सरस्वती ने गंगा एक्शन परिवार एवं ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान तथा कार्यशालाओं की भी जानकारी दी…

स्वामी चिदानंद ने कहा कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए सभी को वृक्षारोपण की संस्कृति को धारण करना होगा.. मुख्यमंत्री ने हरित गलियारे तथा जैविक खेती की योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस पर विस्तृत चर्चा के लिए वे ऋषिकेश जाएंगे…

 

Comments are closed.