बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का एलान,’लोकसभा की सभी चालीस सीटों पर तैयारियों में जुटी पार्टी’

229

पटना Live डेस्क. एनडीए की साझीदार लोजपा सुप्रीमो ने राज्य की सभी चालीस सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु करने का आह्वान किया है…रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा राज्य में सभी चालीस सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत कर रही है…जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके…पासवान ने कहा कि जनतादल यू के राजग में शामिल होने से गठबंधन की ताकत बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बढ़ी है.. वे गुरूवार को राजगीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित लोजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे…

उन्होंने कहा कि लोजपा पंचायत, प्रखंड व बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने की मुहिम में जुट गई है… एक सवाल के जवाब में पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के बंटवारे के संबंध में घटक दलों के बीच अभी कोई चर्चा शुरू नहीं हुई है.. हम बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने संगठन को नई धार देने की कोशिशों में जुट चुके हैं…

इस सम्मेलन में लोजपा के तीन सांसदों व एकमात्र विधान पार्षद के नहीं दिखने पर पासवान ने कहा कि इस सम्मेलन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी इसलिए वे इसमें भाग नहीं ले रहे हैं…

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में वैशाली से लोजपा सांसद रामा सिंह, मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी, खगडिय़ा से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर नहीं दिखे.. जबकि बिहार विधान परिषद में लोजपा के एकमात्र सदस्य नूतन सिंह भी नदारद थीं…

 

Comments are closed.