बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चीनी लदा 78 ट्रक लापता, कम्पनी को पांच करोड़ की चपत, प्राथमिकी दर्ज

183

आनंद पाठक/संपादक, पटना Live

पटना Live डेस्क। फतुहा रेलवे यार्ड के रैक प्वाइंट पर काम कर रहे लिफ्टर व व्यापारी की मिलीभगत से चीनी की मार्केटिंग कम्पनी को करीब पांच करोड़ रुपये की चपत लगाए जाने की खबर है.. इस मामले में मार्केटिंग कम्पनी के वरीय प्रबंधक विवेक लिल्ला के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.. नार्थ इंड फूड मार्केटिंग कम्पनी के वरीय प्रबंधक विवेक लिल्हा के दिए बयान के अनुसार कम्पनी द्वारा रायपुर जंक्शन से चीनी का 52, 260 बैग मालगाड़ी के द्वारा फतुहा रेलवे यार्ड पहुंचा.. पिछले 30 अगस्त को कुल 163 ट्रक पर चीनी की बैग को लोडकर फतुहा के दो गोदामों के लिए भेजा गया… दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक गोदाम में 85 ट्रक चीनी की बैग को अनलोड तो किया गया लेकिन 78 ट्रक चीनी सोनारु गोदाम तक पहुंचा ही नहीं… यह खबर जैसे ही कम्पनी को लगी तो उनके होश उड़ गए… आनन-फानन में कम्पनी के कई अधिकारी थाने पहुंचे..

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन की तो पता चला कि रैक प्वाइंट पर काम करने वाला लिफ्टर जयपाल कुमार तथा मुजफ्फरपुर के मां तारा एजेंसी के मालिक राजेश अग्रवाल की मिली भगत से कम्पनी को सूचना दिए बिना 78 ट्रक के चीनी के बैग की हेराफेरी की गई है, और इसका भुगतान भी नहीं किया गया है.. कम्पनी के वरीय प्रबंधक विवेक लिल्हा की मानें तो दोनों ने मिलकर कम्पनी को  करीब पांच करोड़ रुपए की चपत लगाई है..

Comments are closed.